गंगापुर सिटी | आज छात्र छात्राओं ने राजकीय पीजी महाविद्यालय गंगापुर सिटी में छात्राओं को स्कूटी वितरण मैं देरी को लेकर किया विरोध धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन एक घंटा तक चला उसके बाद प्राचार्य सुमित्रा मीणा आए लेकिन जब तक काली बाई स्कूटी योजना प्रभारी धर्मवीर मीणा को भी बुलाया तो उन्होंने कहा कि आपकी स्कूटी 13 मार्च को दे दी जाएगी तो एक छात्रा ने कहा कि उस टाइम तो होली की छुट्टियां है उसके बाद विद्यार्थी प्रदर्शन करते रहे उसके बाद प्राचार्य ने 38 स्कूटी के कागज चेक के लिए आदेश दिए और कल से काली बाई स्कूटी वितरण कर दी जाएगी और 20 मार्च तक पूरी स्कूटी वितरण के आदेश दिए इसके बाद 38 विद्यार्थियों को स्कूटी के डॉक्युमेंट्स चेक करने के लिए आदेश दिए इसी प्रकार छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि काली बाई स्कूटी योजना ओर देवनारायण स्कूटी योजना को लेकर कहीं बार ज्ञापन और प्रदर्शन कर चुके है लेकिन देवनारायण स्कूटी योजना का वितरण पूरा हो चुका है जिसका प्रभारी प्रधान मीणा था लेकिन काली बाई स्कूटी योजना का वितरण अभी तक 10 प्रतिशत भी नहीं हुआ इसको लेकर काली बाई स्कूटी योजना का प्रभारी धर्मवीर मीणा के खिलाफ नारेबाजी की ओर करीब तीन बार नोटिस जारी करने के बाद भी स्कूटी का वितरण नहीं कर पाया ओर स्कूटी प्रभारी से हटाने की भी मांग की लेकिन प्राचार्य सुमित्रा मीणा ने कहा प्रभारी को हटा नहीं सकते लेकिन स्कूटी वितरण के लिए 20 मार्च तक जितनी स्कूटी होगी पूरी वितरण कर दी जाएगी इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया
इसी प्रकार एबीवीपी के जिला संयोजक मनोज सैनी ने बताया काली बाई स्कूटी योजना मैं देरी वितरण का कारण स्कूटी प्रभारी धर्मवीर मीणा की लापरवाही है समय पर काम नहीं करते है और ज्ञापन और विरोध प्रदर्शन से कोई फर्क नहीं पड़ रहा कॉलेज मैं कर रहे है अपनी मनमर्जी
इसी प्रकार एबीवीपी के भाग संयोजक सत्येंद्र शर्मा ने दी चेतावनी की अगल स्कूटी वितरण 20 मार्च तक नहीं की तो स्कूटी प्रभारी धर्मवीर मीणा को हटा दिया जाए नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा
इसी प्रकार छात्रा अंजली सैनी ने काली बाई स्कूटी योजना के स्कूटी प्रभारी धर्मवीर मीणा पर आरोप लगाया कि मेरे को स्कूटी वितरण के बहाने से बुला लेते है और फोटो खींचकर भेज देते है या इनका कोई प्रोग्राम होता है उसमें भीड़ के लिए बुला लेते है और डॉक्युमेंट्स चेक कर लेते है जब हम पूछते है कि स्कूटी कब मिलेगे तो बोलते हैं कि आपको कॉल कर देने उसके बाद कोई संतुष्टि जवाब नहीं दे पाता है कि कब स्कूटी वितरण की जाएगी मैंने राजस्थान हेल्पलाइन नंबर से शिकायत की तो मेरे को बोलते है कि आप शिकायत करोगे तो आपको स्कूटी नहीं मिलेगी इस प्रकार आरोप लगाए छात्र नेता सीताराम गुर्जर,जिला संयोजक मनोज सैनी,भाग संयोजक सत्येंद्र शर्मा,अंजली सैनी, रांची मीणा,शिवानी सैनी, वर्षा मीणा,सुनीता कुमारी,सुमन मीणा,सुनेना जागिड़,निशा मीणा,पायल महावार,खुशबू जागिड़, रजनेशी मीणा,शिवानी मीणा,मोनिका कुमारी,आदि

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।