वित्तीय जागरूकता, निवेश स्कीम्स एवं साइबर ठगी से बचने के उपाय पर दी जानकारी
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती महिला इकाई ने आरबीआई और जिला उद्योग केंद्र के साथ मिलकर सेमिनार का आयोजन किया। इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढा ने बताया मुख्य वक्ता के रूप में जिला उद्योग केंद्र उपायुक्त राहुल देव ने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहित करने एवं वर्तमान में जो महिला उद्यमी है उनके लिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आरबीआई प्रतिनिधि एजीएम श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा वित्तीय जागरूकता के बारे में बताया गया एक ग्राहक के रूप में हमें क्या सुविधा मिलनी चाहिए कौन-कौन से प्लेटफार्म आसान वित्त सुविधा के लिए उपस्थित है, ऑनलाइन व्यवसाय किन सावधानियां से कर सकते हैं, ऐसी सभी जानकारियां प्रदान की गई। एलडीएम अशोक कुमार पांडे द्वारा साइबर ठगी वित्तीय फ्रॉड से बचने के उपाय, बताए गए। मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कॉल अंजान कॉल से सावधानियां ऑनलाइन एप उपयोग करने में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए यह सब जानकारी दी गई। बैंक ऑफ़ बड़ोदा एवं एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों ने आसान बैंकिंग आसान ऋण सुविधा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य विमल मुणोत, सचिव नीता बंसल, शशि काबरा, रेखा ईनानी, आशा सोमानी, सुमित्रा हुरकट, शोभा चोखड़ा, सरिता अग्रवाल, प्रियंका मेहता, स्वाति टिक्कीवाल, प्रिया माहेश्वरी, शिल्पा टिक्कीवाल, अंजना तोषनीवाल आदि सदस्याएं उपस्थित रही।