स्मृतिवन शहर वासियों के लिए प्राणवायु का केंद्र – काबरा
स्मृतिवन की हरियाली एवं स्वच्छता को देखकर हुए अभिभूत
भीलवाड़ा। माहेश्वरी पत्रिका बोर्ड के अध्यक्ष आर एल काबरा ने आज स्मृति वन में अशोक एवं मोल श्री का पौधा रोपित करते हुए कहा कि स्मृति वन शहरवासियों के लिए प्राणवायु का केंद्र है उन्होंने स्मृतिवन की हरियाली एवं स्वच्छता की प्रशंसा की। स्मृति वन के योजनाकार एवं पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने काबरा को स्मृति वन में लगे पौधों की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी श्याम सुंदर काबरा, रामनिवास मांधना,
भिकु लाल मर्दा, विष्णु भूतड़ा सहित संगम समूह के प्रबंध निदेशक एस एन मोदानी, कैलाश कोठारी, सत्येन्द्र बिरला, सुरेश कचौलिया, प्रमोद डाड, मनोहर अजमेरा, गोपाल नरानीवाल ने पौधरोपण किया। पौधारोपण में मदन नाथ एवं परमेंद्र सिंह का सहयोग रहा।