सब्जी की आड़ में शराब की तस्करी, पिकअप में 75 पेटी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
शाहपुरा जिला क्षेत्र के रायला थाना पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सब्जी की आड़ पिकअप में अग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप व शराब को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रायला थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले शराब तस्करी पर रोकथाम के लिए नाकाबंदी के निर्देश दिए। इस दौरान नेशनल हाईवे स्थित रायला थाने की नानकपुरा चैकी के बाहर नाकाबंदी में अजमेर की तरफ से तेज रफ्तार पिकअप आरजे 14 जीए 5506 भीलवाड़ा की तरफ आ रही थी। पुलिस टीम ने इसे रोकने की कोशिश की। पिकअप को रोक कर पूछताछ की तो चालक ने संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दिया। इस पर शका होने पर सख्ती का रूख अख्तियार किया गया।
थाना अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने पिकअप की तलाशी ली। तो इसमें सब्जी की आड़ में अलग-अलग तरह की 75 पेटी अग्रेजी शराब भरी थी। थाना प्रभारी शर्मा ने शराब की पेटी सहित पिकअप को जब्त कर लिया। चोमू निवासी 32 वर्षीय अशोक पुत्र बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अशोक ने यह कबूल किया कि यह शराब उसे सीकर से उदयपुर पहचानी थी। रायला पुलिस ने मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई प्रांरभ कर दी है। पुलिस शराब तस्करी के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।