राज्यपाल व कुलाधिपति कलराज मिश्र ने दिया सम्मान
भरतपुर के कस्वा हलैना में संचालित एसएन पीजी काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने कुम्हेर उपखण्ड क्षेत्र में संचालित महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में चैथे दीक्षांत समारोह में गोल्ड,रजत व कास्यं पदक प्राप्त कर हलैना व अपने गांव का नाम रोशन किया। ये पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं को राज्यपाल व कुलधिपति कलराज मिश्र, ने सौंप कर सम्मानित किया। गांव बेरी निवासी प्रेरना बंसल पुत्री मुकेशचन्द बंसल ने कला वर्ग में,गांव धरसौनी निवासी मृदुल डागुर व रिकुं सिंह ने विज्ञान वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किए,वहीं रश्मि ने ड्राॅइंग एण्ड पेंटिग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिन्होने अपने गांव और माता-पिता सहित गुरूजनों का नाम रोशन किया। उक्त समारोह में उप मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.प्रेमचन्द बैरवा,बृज विश्वविद्यालय के कुल सचिव डाॅ.अरूण कुमार पाण्डेय,परीक्षा नियन्त्रक डाॅ.फरफरबट सिंह,सहायक कुल सचिव प्रशान्त कुमार सिंह,संभागीय आयुक्त सांभरमल वर्मा,डीग की जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज,एसपी राजेश कुमार,खेल अधिकारी निरजन सिंह आदि उपस्थित रहे। स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता छात्र-छात्राओं का कस्वा हलैना स्थित एसएन काॅलेज पर काॅलेज प्राचार्य डाॅ.राकेश कुमार,व्यवस्थापक भूपेन्द्र सिंह,बृजेश कुमारी,विजय सिंह प्रजापत,अत्तर सिंह मीणा आदि ने स्वागत किया।