वजीरपुर 26 सितम्बर। नयागांव निवासी रवि मीणा क्षेत्र में सर्प मित्र के नाम से जाने जाते हैं। रवि मीणा सांपों का रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर छोड़ कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रवि मीणा ने बताया कि हमारे देश में लगभग 270 प्रकार के सांपों की प्रजातियां हैं जिसमें से हमारे क्षेत्र में 10 प्रकार के ही जहरीली प्रजातियां पाई जाती है। जिसके डसने से इंसान की मौत हो जाती है। उन्होंने बताया कि गंगापुर सिटी जिले के आसपास के क्षेत्र में पिछले 25 दिनों के दौरान 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 व्यक्तियों की जान हॉस्पिटल में इलाज करवाने से बच चुकी है। सर्प मित्र रवि मीणा ने कहा कि मैं कभी भी किसी को झाड़ फूक करने की सलाह नहीं देता बल्कि सभी से यही कहता हूँ कि सर्प के काटते ही तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कराना चाहिए जिससे आपको कोई खतरा नहीं रहता और आप सुरक्षित रहते हैं। उन्होने कहा कि सांपों से हमें नहीं डरना चाहिए और बेजुबानों को मारना नहीं चाहिए।
रवि मीणा ने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि बेजुबानों की जान बचाई जा सके, और लोगों को सांपों के प्रति जो भय बना हुआ है तथा जो दुर्भावना बनी हुई है की सर्प को देखते मार देने की, लोगों की इस तरह की सोच को खत्म किया जा सके। रवि मीणा ने करौली, दौसा, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, आदि जिलों में हजारों प्रजातियों के सांपों का रेस्क्यू किया। इस बहादुरी के लिए रवि मीणा को गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर गौरव सैनी के द्वारा सम्मानित भी किया गया था।