सांप ने ली होती जान, सेविका ने दिया जीवनदान
सवाई माधोपुर 26 जुलाई। जिले के निकटवर्ती अलीगढ़ जिला टोंक निवासी पिंकी पत्नी राम अवतार सैनी ने बताया कि 20 जुलाई को अपने घर पर कमरे में सोते समय रात को 11 बजे मुझे किसी जहरीले कीड़े ने काटा दर्द होने पर मैं हड़बड़ा कर उठी तो देखा कि करीब 4 फीट लंबा एक सांप वहां पर था जो बिल्कुल काला धारीदार दाग धब्बे वाला था। मेरे चिल्लाने पर मेरा पति व सास परिवार वाले आये। उन्होंने मुझे संभाला, थोड़ी ही देर में मैं बेहोश हो गई। उसके बाद मेरे परिजन मुझे नजदीकी किसी देवता के यहां ले गए वहां पर उन्होंने झाड़ फूंककर मेरा इलाज चालू किया, परंतु मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद मेरा परिवार मुझे लेकर सुबह 6.30 बजे करीब अपेक्स रणथंभौर सेविका अस्पताल लेकर आए, जहां पर इमरजेंसी में मेरा इलाज डॉक्टर इमरान द्वारा चालू किया गया।
केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मरीज के परिजन सुबह इमरजेंसी में मरीज पिंकी को लेकर आए थे। मरीज बेहोश थी, गर्दन बिल्कुल संभल नहीं रही थी, गले से आवाज नहीं आ रही थी, मुंह से लार टपक रही थी, हाथ पैर हिल नहीं रहे थे। मरीज पिंकी की गंभीर अवस्था को देखते हुए उनको तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां पर डॉक्टर मोहित मंगल वरिष्ठ विशेषज्ञ क्रिटीकल केयर ने उनका इलाज शुरू किया। काफी एंटी स्नेक वैक्सीन देकर गहन चिकित्सा परीक्षण में मरीज पिंकी को 4 दिन तक आईसीयू में रखा गया। जब पिंकी पूर्ण रूप से ठीक हो गई तो उसको वार्ड में शिफ्ट किया गया।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि मरीज पिंकी को कॉमन करैत नामक अत्यंत जहरीले सांप ने खाया था, जो कि बहुत ही जहरीला सांप होता है। यह सांप ज्यादातर जंगलों में ही पाया जाता है। यह अत्यंत विषैली प्रजाति की श्रेणी में आता है। भारत के 4 सबसे खतरनाक जहरीले सांपों में से यह एक है। यह सांप ज्यादातर रात को ही बाहर निकलते हैं। आबादी वाले क्षेत्र में इस सांप का पहुंचना एक आश्चर्य की बात है। अमूमन यह जंगल में ही रहता है। आज पिंकी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। अभी चिकित्सकीय परीक्षण में है, एक दो दिन में इनकी हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी जावेगी। डॉक्टर मोहित मंगल एवं उनकी टीम महेश, विपिन, रिजवान, शैलेंद्र, दीपक, धीरज, लोकेंद्र, सौरभ, रविंद्र, शिवम आदि चिकित्सा कर्मियों ने अपने पूर्ण मनोयोग से रोगी की देखभाल की और अब वह स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जाने की स्थिति में है।
अभिमन्यु सिंह ने कहा कि अपेक्स रणथम्भौर सेविका हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिएलिटी सुविधाओं रखता है। आज क्षेत्र के मरीजों को बाहर बड़े स्थानों पर जाकर परेशान होने व महंगा इलाज करवाने की आवश्यकता नहीं है। हॉस्पिटल में सवाई माधोपुर के आसपास के जिलों सहित मध्यप्रदेश राज्य से भी बहुत मरीज इलाज के लिये आते हैं और स्वास्थ्य लाभ लेकर जाते हैं। यहां बहुत ही कम दर पर इलाज होता है, जो हर-जन हित में है।