जिले में अब तक 3 लाख 32 हजार 903 लोगों को मिली महंगाई से राहत


जिले में अब तक 3 लाख 32 हजार 903 लोगों को मिली महंगाई से राहत

सवाई माधोपुर 27 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में 24 अप्रैल से 26 जून तक 3 लाख 32 हजार 903 लाभार्थियों को पंजीकरण के पश्चात 14 लाख 18 हजार 596 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
जिले में 24 अप्रैल से 26 जून तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 2 लाख 53 हजार 280 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 2 लाख 53 हजार 280 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। इसी प्रकार इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लिए 1 लाख 13 हजार 498 लाभार्थियों का पंजीयन इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 1 लाख 40 हजार 121 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 24 हजार 557 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 2 लाख 232 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 1 लाख 86 हजार 507 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही गारंटी कार्ड वितरित किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 93 हजार 465 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही इतने ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 1 लाख 41 हजार 971 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 11 हजार 685 लाभार्थियों का पंजीयन कर इतने ही कार्ड वितरित किए गए।
जिले में 28 जून को स्थानीय निकाय नगर परिषद् सवाई माधोपुर क्षेत्र के वार्ड नम्बर 58 एवं 59 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन शीतला माता पार्क में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now