सामाजिक और धार्मिक केदारनाथ दादाजी को दी श्रद्धांजली


कुशलगढ नगर में सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र जैसे कि अखण्ड सनातन मंडल,मगरी माता नवरात्रि महोत्सव, श्रावण मास समिति नागनाथ मंदिर,मठ मंगलेश्वर में ट्रस्टी,राम मंदिर निर्माण समिती सहित कई धार्मिक संगठनों में सेवा देनेवाले पूर्ण समर्पित केदारनाथ पंड्या उर्फ दादाजी के नाम से प्रचलित का दिनांक 13 जुलाई शनिवार को देवलोकगमन से पूरे कुशलगढ के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। वो एक संघर्षशील प्रगतिवादी, समाजसेवी और दूरदर्शी व्यक्ति थे। दिवंगत स्व केदारनाथ दादाजी को आज कुशलगढ सनातन समाज की ओर से एक श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा को एडवोकेट और समाज सेवी हरेंद्र पाठक,सरस्वती मंच के अजय निगम,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कैलाश राव, पेशनर समाज से मुकेश शाह समाज सेवी हेमेंद्र पंड्या, एकता समिति गौरक्षा समिति के हर्षवर्धन पंड्या,सनातन मंडल के विजय पाल सिंह जादव,कमलेश टेलर पेंसनर समाज के अध्यक्ष रमेश चौहान, नपा अध्यक्ष बबलू मईडा,नपा पार्षद नरेश गादिया, विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पंडित लोकेंद्र पंड्या,राम मंदिर निर्माण समित के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,ईश्वरसिंह चुंडावत,आशीष नीमा,अमित चौहान,कल्पेश पंड्या,चंद्रशेखर पंड्या,सुनील नीमा, दिलीप टेलर,निर्मल पंड्या, सुधीर स्वर्णकार,प्रकाश जोशी,पत्रकार अरुण जोशी,संजय पंड्या,दक्षा जोशी,धारा पंड्या,अंबिका पाठक सहित कई लोगोने श्रृद्धांजलि अर्पित की। संचालन हरेंद्र पाठक ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now