कलाकारों ने नुक्कड नाटक से दी खेलों के महत्व की जानकारी
सवाई माधोपुर 16 जुलाई। राज्य में 5 अगस्त से आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मशाल यात्रा रथ को 3 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मशाल रथ यात्रा ने रविवार को जिले के चौथ का बरवाड़ा से सवाई माधोपुर ब्लॉक में प्रवेश किया। जहां जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने नगर परिषद सवाई माधोपुर में मशाल यात्रा रथ दल का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर राजस्थानी परम्परा के अनुसार स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुआ कहा कि खेल जीवन का आवश्यक अंग है खेलों से मानसिक बौद्धिक शारीरिक क्षमता में वृद्धि के साथ नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता और खिलाड़ियों में टीम भावना आती है। उन्होंने कहा कि खेलों से सामाजिक समरसता पैदा होती है।
इस दौरान ओलंपिक रथ यात्रा के साथ आए कलाकारों ने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के महत्व को कलाकारों ने उपस्थित खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को नाटक के माध्यम से समझाया। इसके साथ ही उन्होंने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर खिलाड़ियों, विद्यार्थियों एवं आमजन को खेल और खेल भावनाओं के विकास का संदेश दिया।
प्रभारी राजीव गांधी ओलंपिक खेल चन्द्रशेखर जैमिनी ने खिलाड़ियों के पंजीयन एवं प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी एवं राज्य सरकार द्वारा खेलों के विकास हेतु दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा, उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा, तहसीलदार मिथलेश शर्मा , जिला खेल अधिकारी मीनू सोंलकी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोंविद बंसल, विकास अधिकारी समय सिंह मीना, नायब तहसीलदार विनोद शर्मा, सीबीईओ अशोक शर्मा, सीओ गाइड दिव्या स्काउट गाइड के महेश सेजवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
इसके पश्चात मशाल रथ यात्रा को नगरपरिषद से झंडी दिखाकर रवाना किया

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.