भरतपुर, 28 मार्च, 2024 | पूर्व सांसद पंडित रामकिशन के 99 वें जन्म दिवस पर, उनके निज निवास पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से, राजस्थान सरकार द्वारा समाजवादी शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित, 99 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का माला, दुपट्टा पहनाकर एवं भगवान श्रीनाथ जी का प्रतिमा भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष, चार बार विधायक व सांसदरहे पंडित रामकिशन का, आज उनके 99 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर सम्मानित किया गया तथा ईश्वर से इनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। उन्होंने बताया कि पंडित रामकिशन ने आज जो मुकाम मुकाम पाया है, वह सब उनकी मेहनत का फल है, वे इसी तरह स्वस्थ एवं दीर्घायु बने रहें, अपने जीवन मे आगे बढ़ते रहें, ऐसी हमारी शुभकामनाए उनके साथ है। पूर्व सांसद पंडित रामकिशन की जिंदगी की सबसे बड़ी सफलता के लिए उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से भी उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही इस अवसर पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
पंडित रामकिशन ने सभी उपस्थित आगंतुकों को अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर,अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा,समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार नाथ पाराशर,विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पंडित रामकिशन के सुपुत्र अनिल शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।