27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह
मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण
सवाई माधोपुर, 26 जून। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अभिवृद्धित दरों से पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर लाभार्थी समारोह कार्यक्रम का आयोजन 27 जून, 2024 को प्रातः11 बजे वीसी के माध्यम से रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम हॉल में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में झुन्झुनू से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1038.55 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी की जाएगी। इस दौरान श्री शर्मा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को नोडल अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक गौरी शंकर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभाथियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि एक साथ सीधे उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।