प्रयागराज।राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज की एक स्नेहिल औपचारिक मुलाकात समाजसेवी एवं जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यमुनापार प्रयागराज के ओम प्रकाश सिंह (कबूतर) से साधु कुटी करछना बाजार में हुई।ज्ञातव्य कराते चलें कि समाजसेवी एवं जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यमुनापार प्रयागराज के ओम प्रकाश सिंह (कबूतर) ग्राम पंचायत हिन्दूपुर करछना के स्थायी निवासी हैं और वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैं और साथ ही साथ समाजसेवा का भी कार्य करते हैं।पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने बताया कि हम दोनों का तकरीबन तैतीस वर्ष पुराना मैत्रिक-सम्बन्ध है परन्तु एक-दो मैत्रिक मुलाकात के बाद करीब तीस वर्ष तक दुबारा मुलाकात नहीं हो पायी थी।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि दिन रविवार को जिला मंत्री किसी कार्य से करछना आए थे तभी उन्हें अपने सबसे पुराने मित्र की याद आ गयी और सौभाग्य से दोनों प्रिय मित्रों की मुलाकात साधुकुटी करछना में हो गयी और दोनों मित्रों ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम जाना।जिला मंत्री अपने यादगार पलों को एहसास करते हुए कहा कि जब वे 1991 से 1993 में दौरान आई०टी०आई० किया करते थे तबसे इन दोनों के बीच मैत्रिक-सम्बन्ध हुए थे।जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि उनके मित्र समाजसेवी एवं जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी यमुनापार को साधुकुटी करछना चौराहे से लेकर बेला चौराहा एवं कौंधियारा के बीच बच्चा-बच्चा भी इन्हें भलीभाँति जनता व पहचानता है।इस मिलन के अवसर पर भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं०रूपनारायण मिश्रा व ग्राम प्रधान सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।