डीग |28 दिसम्बर युवा खंडेलवाल वैश्य महासमिति की जिला डीग की कार्यकारिणी गठित हुई। इस दौरान डीग शहर के घन्टा घर निवासी भामाशाह समाज सेवी डीग युवा मोर्चा के अध्यक्ष घनश्याम खण्डेलवाल ( कुकू नसवारिया को डीग जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर नियुक्त किया है इनकी नियुक्ति पर डीग खंडेलवाल समाज व अन्य समाज के लोगो ने बधाई दी किसी भी गरीब कन्या की शादी स्कूलों में कोई भी बच्चो को पढ़ाई का सामान की मदद करना प्याऊ लगवाना ब्रज यात्रा मे साधु सन्तो का सम्मान करना आवरा गायो को समय अनुसार चारा व कोरोना काल में भी कुकू ने समाज सेवा कर सराहनीय कार्य किया