सादगी से मनाया समाजसेवी प्रदीप बल्दवा ने अपना जन्मदिन


समाजजनों ने मावा का केक काट कर प्रेषित की शुभकामनाएं

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) व्यवसायी एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा ने अपने जन्मदिन को सादगी मानव सेवा को धर्म मानते हुए मनाया। सुबह अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ ही पनोतिया रायपुर विद्यालय में बच्चो के साथ जन्मदिन का शुभारंभ किया। इस दौरान बल्दवा द्वारा स्कूल में उचित पेयजल की पूर्ति हेतु 600 लीटर की पानी की टँकी भेंट की। वही बल्दवा के निवास स्थान भीलवाडा में जिला सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती के नेतत्त्व में जिला पदाधिकारियों व शुभचिंतकों द्वारा मावे का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बल्दवा के मित्रों द्वारा संगीत व गजल पेश किये गये।जन्मदिन को लेकर शहर सहित जिले भर के इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, समाज सेवियों द्वारा बलदवा को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही बल्दवा किसी जरूरतमंद और सामाजिक संस्थाओं को भी सहयोग करने में कभी पीछे नहीं रहे। जन्मदिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, कोषाध्यक्ष सुशील मरोटिया, रामकिशन सोनी, महेंद्र काकाणी, राजेंद्र कुमार पोरवाल, दिनेश तोषनीवाल, निर्मल गदिया, राजेन्द्र समदानी (राधे ग्रुप), सीए अमित नागोरी, केजी राठी, राजेंद्र प्रसाद बिडला, केदार जागेटिया, कैलाश अजमेरा, महावीर समदानी, प्रमोद डाड, श्याम बिडला, राजेन्द्र समदानी, कमलेश लाठी, ओम मालानी, कैलाश सोमानी सहित कई समाजजन मौजुद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now