कार्यकर्ता संगठन की नींव, बेहतर निर्माण आवश्यक- सोडानी

Support us By Sharing

भाविप की जिला कार्यशाला आयोजित

भीलवाड़ा|भारत विकास परिषद अजमेर की जिला प्रकल्प कार्यशाला परिषद की नसीराबाद शाखा द्वारा फ्रामजीजी चैक स्थित जी डी टावर में आयोजित की गई। कार्यशाला में अजमेर जिले की सोलह शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव सहित दो सौ से अधिक दायित्वधारियों तथा प्रकल्प प्रभारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवा और संस्कार के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी गई तथा उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रांतीय दायित्वधारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने कहा कि संस्कार और सेवा के क्षेत्र में वर्ष पर्यन्त चलने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलने के लिए संगठन का मजबूत होना अति आवश्यक है। उन्होंने प्रोटोकॉल तथा संगठनात्मक स्वरूप पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव है तथा किसी भी संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं का बेहतर निर्माण आवश्यक है। उन्होंने सकारात्मकता के साथ निष्ठावान रहने एवं संगठन के प्रति सक्रिय रहने आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि यदि नींव मजबूत होगी तभी संगठन खड़ा रह पाएगा। दायित्वधारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि संगठन व समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हुए संतोषी रहें इससे पीड़ा कम होगी तथा धर्म साधना बुद्धि एवं आत्म विचारों को बढ़ावा दें।
जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने संस्कार की प्रक्रिया को समझते हुए कहा कि संस्कारों के अभाव में अपराध और देशद्रोह की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं जिन्हें रोकने के लिए परिषद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को पूरे मनोयोग के साथ संपादित करने की आवश्यकता है। शहर समन्वयक डॉ सुरेश गाबा ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प पर प्रकाश डाला।श्याम कुमावत ने राष्ट्रीयध्संस्कृत समूहगान प्रकल्प पर, डॉ हरीश बेरी द्वारा भारत को जानो प्रकल्प पर पंकज अग्रवाल द्वारा परिषद मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई गई । श्याम सुंदर दरगद ने मंच संचालन के विषय पर जानकारी दी। द्वितीय सत्र में प्रांतीय संयोजिका सुलक्षणा पारीक ने महिला जागरूकता एवं महिला प्रमुख की भूमिका पर प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरू ने संस्कृति सप्ताह एवं अभिरुचि शिविर, प्रांतीय संयोजक ज्ञानचंद हरवानी ने पर्यावरण प्रांतीय है संयोजक सर्वेश विजय ने स्वास्थ्य परिक्रमा एवं योग पर, प्रांतीय संयोजक अनुपम रतावा ने रक्तदान नेत्रदान देहदान पर एवं प्रांतीय समन्वयक रतनलाल नाहर ने सरल सामूहिक विवाह प्रकल्प पर अपने विचार रखते हुए उपस्थित जन को महत्व समझाया ।
कार्यक्रम के पश्चात समापन सत्र पर खुला सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल ने शाखाओं के सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए समाधान किया। इस अवसर पर रोचक क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सुचारू करते हुए पूर्व प्रांतीय संरक्षक मुकुट बिहारी मालपानी ने कार्यशाला की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। नसीराबाद शाखा के पूर्व अध्यक्ष अमित चैकडीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा नसीराबाद शाखा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने और परिषद द्वारा किये गए विशेष कार्यों का विवरण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ की गई । इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक डॉ कमला गोखरू ने नसीराबाद शाखा में नए सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई। क्रांतिकारी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल जयन्ति भी मनाई गई। शाखा अध्यक्ष रवि सोनी ने सभी आगंतुक शाखाओं के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन जिला समन्वयक दिलीप पारीक ने किया। कार्यक्रम समापन से पहले नसीराबाद शाखा की स्थापना के आधार स्तंभ पूर्व राष्ट्रीय दायित्वधारीय मालचंद गर्ग, राजेंद्र कुमार सिंघल एवं सत्य प्रकाश जिंदल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रांतीय चंद्र प्रकाश बंसल, प्रदीप मित्तल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Moolchand Peshwani 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!