सोफ्टवेयर कम्पनी की यज्ञीय भावना ओउमाश्रय सेवा धाम में निराश्रित जनों को कराया भोजन
जयपुर, साफ्टवेयर कंपनी डिसाइफर जोन टैक्नोलॉजी प़ा लि नारायण विहार जयपुर के मालिक एवं समस्त सहकर्मियों ने निराश्रित जन सेवार्थ ओमाश्रय सेवा धाम में भोजन प्रसादी वितरण की। कम्पनी के सी ई ओ ललित शर्मा ने बताया कि दशहरा पर्व पर लिए संकल्पानुसार
संचालक यशपाल यश के वृह्मत्व में दो घंटे यज्ञ में आहुतियां देकर प़भुजनों को भोजन प्रसादी वितरण की।इस अवसर पर को- पार्टनर श्रीकांत शर्मा सी ओ ओ रीमा सैनी शिवानी ,विभांशु ,भानु ,चन्द्रभान, कल्पेश, शुभम्, श्याम ,कुमकुम ,जितेंद्र ,महिपाल, सचिन, भूपेन्द्र, संदीप सहित सम्पूर्ण डिसाइफर जोन परिवार ने यज्ञ में आहुतियां देकर भोजन वितरण किया।
यश ने ऋज धातु से बने यज्ञ शव्द का दान संगतिकरण एवं देव पूजा अर्थ वताते हुए कम्पनी संचालन को व्यवसायिक संगतिकरण वताया।यश ने सी ई ओ मुख्य यजमान तथा अन्य सहकर्मियों को होता अध्वर्यु आदि वताया।यश ने इदं न मम् की भावना की चर्चा करते हुए कहा कि आहुति केवल अपने हित की जगह कम्पनी द्वारा सर्वजनहिताय सर्वजनसुखाय भाव रखना है। यश ने यज्ञीय भावना होने पर कम्पनीकर्मीओं में आत्म अनुशासन रहेगा जो शांति पूर्वक समग्र विकास का माध्यम होगा।

Gangapur City, Rajasthan