गंगापुर सिटी| (पंकज शर्मा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली में मां सरस्वती को माला पहनाकर एवं समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रधानाचार्य प्रभु लाल बैरवा ने राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के भरतपुर संभाग के मंत्री पद पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सोहन लाल गुप्ता के नियुक्त होने पर माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि सोहन लाल गुप्ता शिक्षको के हित में हमेशा कार्य करते रहते हैं और शिक्षकों की आवाज बड़ी बखूबी से उठते हैं। शिक्षकों की कार्यालय संबंधी परेशानियों का समाधान समय पर करवाते हैं ।
संभाग मंत्री सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि शिक्षक संघ (सियाराम) हमेशा शिक्षकों के हित की बात करता है तथा जो भी शिक्षक निस्वार्थ भाव से संघ में कार्य करता है उसका कभी भी बुरा नहीं होने देता है। शिक्षक संघ (सियाराम) ही एकमात्र ऐसा संघ है जो किसी भी दल की सरकार आ जाए हमेशा कार्य को निष्ठा पूर्वक करता है। वृक्षारोपण अभियान जैसे सामाजिक कार्य भी शिक्षक संघ (सियाराम) समय पर करता है शिक्षक संघ (सियाराम) शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है, केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग की भी प्रशंसा की गई । संस्था प्रधान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली की बोर्ड परीक्षा के बच्चों का सेंटर खण्डीप से रायपुर किया गया इसके लिए बधाई दी गई।
इस अवसर पर मुक्ता शर्मा, चित्रांगना,शांतिलाल मीणा, लेखराज, शैरूद्दीन,अमर सिंह मीणा, जितेंद्र, फिरोज, शेर मोहम्मद, गिरीश गुप्ता, कृष्ण चंद्र अग्रवाल, दिनेश चंद शर्मा, अरविंद शर्मा एवं सभी स्टाफ साथियों ने व्याख्याता सोहन लाल गुप्ता का स्वागत किया। मंच संचालन दिनेश लाल शर्मा व. अध्यापक ने किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।