गांव में मृदा दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाया
कुशलगढ, बांसवाड़ा,अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: आज दिनांक 5 दिसंबर 2023 को कुशलगढ़ ब्लॉक के 43 ग्राम पंचायत के 158 गांव में वागधारा संस्था द्वारा गठित कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन भगतपुरा टीमेड़ा बड़ा छोटी सरवा एवं पोटलिया के सदस्यों व ग्राम स्वराज के सदस्यों ने मिलकर प्रत्येक गांव में मृदा दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाया मृदा दिवस का मुख्य उद्देश्य मिट्टी के कटाव व संरक्षण एवं महत्व को याद रखना और उपजाऊ बनाने के प्रति समुदाय को जागरूक करना रहा प्रत्येक गांव से लोगों ने बढ़ चढ़कर इस मृदा दिवस में अपनी भूमिका दी और सभी सदस्यों ने अपने-अपने घर से देसी बीज मिट्टी सब्जियां व सुखमणि लाकर रंगोली बनाई और इसी के साथ धरती माता और मिट्टी की आरती उतारी गई और वागडी लोकगीत गाकर इस कार्यक्रम का उत्साह पूर्ण आनंद लिया गया इसी के साथ इन कार्यक्रमों में उपस्थित सदस्यों ने मिट्टी बचाने और उपजाऊ बनाने की शपथ ली संगठन सदस्य राम सिंह मईडा मेघजी भगत एवं कैलाश जी आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए समुदाय से जल जंगल जमीन जानवर और बीज बचाने का आग्रह किया।