श्री मित्र भारत समाज संस्थान द्वारा एकल नृत्य प्रतियोगिता 14 जनवरी को


डीग 3 जनवरी – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मित्र भारत समाज संस्थान के द्वारा आगामी 14 जनवरी को एकल नृत्य प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को शहर के सौघर मौहल्ला स्थित पुष्पांजलि स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया।

संस्थान के मुकेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में केवल बालिका ही भाग ले सकती है।तथा नृत्य केवल धार्मिक एवं सामाजिक लोक नृत्य पर ही प्रस्तुत किए जाएंगे।और इसमें वेशभूषा हाव भाव एक्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को 2100 ,15 00 और 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 13 जनवरी 2025 तक प्रतियोगी अपना रजिस्ट्रेशन पुष्पांजलि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी रामस्वरूप माध्यमिक विद्या मंदिर नगर रोड डीग, गोस्वामी साउंड नई सड़क डीग में करा सकते हैं।इस अवसर पर कुलदीप कटारा,रामनलाल गोस्वामी, मोतीलाल शर्मा, मोहन स्वरूप पाराशर,कवि चंद्रभान वर्मा, ललित कांत शर्मा, मोहन सिंह फौजदार, श्रीमती भारती सिंह मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा का पाटोत्स्व एवं सामूहिक ढूंढोत्स्व कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now