बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज के वाहन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए जानलेवा हमला किया

Support us By Sharing

बेणेश्वर पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज के वाहन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए जानलेवा हमला किया

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: पावन देव दिवाली की पूर्व संध्या पर एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न होने यानी 25 नवंबर 2023 की रात्रि में डूंगरपुर जिले के साबला सरोदा मार्ग पर वागड़ मेवाड़ की शीर्ष पीठ बांसवाड़ा डूंगरपुर के श्रद्धालुओ का आस्था का स्थान बेणेश्वर धाम मावजी महराज के अनुयाई पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज के वाहन पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करते हुए जानलेवा हमला किया। महाराज श्री को तुरंत ही सागवाड़ा के एक निजी अस्पताल में और उसके बाद आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया गया है। इस घटना से संपूर्ण वागड़ मेवाड़ क्षेत्र की आम जनता और माव भक्त काफी मर्माहत है। सीधे तौर पर यह वागड़ की समरसता बिगाड़ने और सनातन अस्मिता पर चोट का मामला है। ईससे पूर्व भी इस शांतिप्रिय अंचल में पत्थरबाजी की कई घटनाएं हो चुकी है। विगत दिनो ऐसी पत्थरबाजी का शिकार होकर एक मासूम आदिवासी बालिका की मृत्यु भी हो चुकी है। ईसके अलावा आए दिन विभिन्न ट्रेवल्स बसों बाइक सवारो हो और राहगीरों पर पत्थर के हमले आम हो चुके हैं।एक तरह का पैटर्न बनता जा रहा है और समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश प्रतीत होती है। जिसकी गहन और सभी पहलुओं की जांच आवश्यक है। सीमित संसाधनों वाली स्थानीय पुलिस की अपनी सीमाएं है। अतः आपसे हम सभी की करबद्ध प्रार्थना है कि इन प्रकरणों की सीबीआई या किसी सक्षम एजेंसी से जांच कराई जाए। और दोषियों पर कठोरत्तम कार्यवाही की जाए वरना आगामी दिनों में यह समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है। संतो साधु संतों के सानिध्य में यज्ञ कौन कुशलगढ़ एसडीएम रामलाल मीणा को दिया गया ज्ञापन देने में महन्त नरसिंह गिरी महराज,भगत हरीश सिंह,रेवजी महराज, दीपसिंह महराज,भाजपा पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,कैलाश बारोट,पंडित हेमेंद्र पंड्या, नपा अध्यक्ष बबलू मईडा, राहुल भटेवरा,विजयपाल सिंह जादव,समाज सेवी मुकेश अग्रवाल,अजय बारोडिया,कमलेश बारोडिया, पारसीग राणा,अमित चौहान,अनुज प्रताप आदि ज्ञापन देने मे उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!