विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सोमेंद्र शांडिल्य का किया सम्मान


भरतपुर|विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए समाजसेवी एवं युवा नेता सोमेंद्र शांडिल्य का,केसर विहार कॉलोनी सूरजमल नगर स्थित उनके नवीन भवन में माला,पटका,साफा पहनाकर स्वागत-सम्मान किया गया। सोमेंद्र शांडिल्य ने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के साथ साथ आमजन की भलाई के लिए भी अहम योगदान देकर अपने समाज का नाम रोशन किया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोमेंद्र शांडिल्य को सामाजिक व धार्मिक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा,बिप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल,श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारी लाल शर्मा,मधुलता शांडिल्य,दीपेंद्र शांडिल्य,अजय शांडिल्य,राजेंद्र शांडिल्य, महेंद्र शांडिल्य,नरेन्द्र शांडिल्य,शैलेन्द्र शांडिल्य,हेमग्ना दीपाली,तृप्ति मिताली, डिंपी विजय,राजेंद्र,किशोर, सौरव आदि उपस्थित सभी सदस्यों ने सोमेंद्र शांडिल्य के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों का, सोमेंद्र शांडिल्य ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  आम रास्ते व बरसाना को जाने वाले मार्ग पर भरा हुआ है गंदा पानी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now