सोनी ब्रदर्स का उद्घाटन सीईओ एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया


छासवाला डेयरी एवं कोल्ड प्रोडक्ट की बांसवाड़ा डूंगरपुर दोनो जिलों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप सोनी ब्रदर्स का बांसवाड़ा सीईओ एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

कुशलगढ़|अहमदाबाद गुजरात की डेयरी एवं कोल्ड प्रोडक्ट की कम्पनी छासवाला की बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप एवं कोल्ड स्टोरेज पुरानी वीरागना टॉकीज के पीछे टाटा मोटर्स के रोड पर आदित्य पब्लिक स्कूल के पास सोनी ब्रदर्स का उद्घाटन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट जिला परिषद बांसवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार एवं नगर परिषद बांसवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष जैनेन्द्र त्रिवेदी एवं स्वर्णकार समाज डूंगरपुर बांसवाड़ा के अध्यक्ष राजमल सोनी, संरक्षक मंडल सदस्य सुंदरलाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष नवनीत सोनी, संजय कलाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अतिथियों को तिलक लगाकर, पगड़ी, उपरणा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। फर्म के मालिक कल्पेश सोनी, चिरायु सोनी बांसवाड़ा ने बताया की कम्पनी द्वारा रेग्युलर कप, जम्बो कप, प्रीमियम कप, पार्टी पैक, फैमिली पैक, बल्क पैक, सन्डे, केंडी कुल्फी, चौकोबार, नोवेल्टी सहित अन्य कई फ्लेवर में कुल्फी, आइसक्रीम, छास, लस्सी सहित कुल 140 प्रोडक्ट बनाये जाते है। जिसका आउटलेट गांधी मूर्ति पर खोला जायेगा। दोनो जिलों में फ्रेंचाइजी के लिए चिरायु सोनी बांसवाड़ा के मोबाईल नंबर 8239629191 पर सम्पर्क कर जानकारी ले सकते है। अतिथियों ने प्रोडक्ट की जानकारी ली एवं कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर कम्पनी के एएसएम जमीन शाह, सीनियर सेल्स एवं मार्केटिंग मैनेजर शैलेश त्रिवेदी सहीत समाजजन मौजूद रहे। सभी ने नवीन प्रतिष्ठान के शुभारम्भ पर शुभकामनाएँ प्रेषित की। कम्पनी के एएसएम जमीन शाह ने राजस्थान में पहली डिस्ट्रिब्यूटरशिप लेने पर कम्पनी की और से बधाई एवं बुके देकर सम्मान किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now