जरूरत मंद बच्चो की सहायता का निर्मल प्रयास-सोनी


डीग| नया बाजार स्थित राजकीय विधालय में ज़रूरत मंद बच्चो को समाजसेवी गौरव सोनी के नेतृव में 34 बच्चों को स्कूल की किट बांटी गई । किट के अंदर रूल, रबड़ ,कटर,पेन,कापी आदि सामान था । किट को पाकर बच्चे बहुत ख़ुश हुई ।तथा सोनी को धन्यवाद दिया । सोनी हर समय मोका मिलने पर जरूरत मंद लोगो की सहायता करते रहते है डीग शहर में हर किसी को सहायता करने को तत्पर रहते हैं गरीब कऱ्याओ की शादी गाय आवरा जानवरो को भोजन परिन्दे की सेवा को हमेशा साथ रहते हैं और साथ करते हैं।इस मोके पर स्कूल की अध्यापिका बन्दना शर्मा, सागर सोनी और रजत शर्मा मौजूद थे ।


यह भी पढ़ें :  डॉ. अमित होंगे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now