विधानसभा त्यौंथर के सपा प्रत्याशी त्रिनेत्र शुक्ला ने पूरे लाव लश्कर के साथ दाखिल किया नामांकन भीड़ देख विरोधियों के छूटे पसीने
रीवा । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बीते 21अक्टूबर से प्रारंभ हो गई थी और 30 अक्टूबर तक नामांकन भरा जाना था।वही सोमवार को विधानसभा त्यौंथर 70 के सपा प्रत्याशी त्रिनेत्र शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान पार्टी कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।विधान सभा चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी काफी सतर्कता बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं।कलेक्ट्रेट कार्यालय के दोनों गेट पर पुलिस के अधिकारी मोर्चा संभाल रहे हैं जहां सभी लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है और प्रत्याशियों के साथ सिर्फ पांच लोगों को कलेक्ट्रेट के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा काफी चौकशी बर्ती जा रही है। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ प्रदीप कुमार यादव,राजीव कुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष सपा,दिनेश कुमार पाल विधानसभा अध्यक्ष सपा,ज्ञानेंद्र द्विवेदी,विभव कुमार द्विवेदी,कृष्ण कुमार पाल ,विनीत पाण्डे बूथ अध्यक्ष इत्यादि भारी संख्या में लोग वा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा प्रत्याशी त्रिनेत्र शुक्ला ने इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत में जो काम पूर्व विधायक नही कर सके उनको पूरा करने के साथ क्षेत्र में अच्छी शिक्षा के लिए महाविद्यालय,नहर,बिजली,पानी इत्यादि गंभीर समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास करूंगा साथ ही यह भी कहा की हम उन नेताओं में से नही है जो सिर्फ वादा करते है मैने जो वादा किया है वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वादा है जो शत प्रतिशत पूरा होगा। राजनीत मेरा धंधा नही है मैं जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं और हो रहे जनता पर अत्याचार के खिलाफ सदैव तत्पर हूं मै लोगो की सेवा करने आया हूं राजनीत करने नहीं।