छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध सपा नेता की मनाई गई पुण्यतिथि
सादगी भरा था जनेश्वर मिश्र का जीवन–अनुज मिश्रा
प्रयागराज।राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र के सिंधी टोला स्तिथ बलिराज सदन में प्रसिद्ध सपा नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।बता दें कि जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को तथा मृत्यु 22 जनवरी 2010 को हुई थी। 22 जनवरी को प्रति वर्ष जगह जगह उनकी पुण्य तिथि मनाई जाती है। बुधवार को शंकरगढ़ में उनकी पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर सपा नेता अनुज मिश्रा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध थे। वे कई बार लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। उन्होने मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्रशेखर, एच डी देवगौड़ा और इंद्रकुमार गुज़राल के मंत्रिमण्डलों में काम किया। इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव गुड्डा मिश्रा ने उनके जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा की उनका जीवन इतना सादगी भरा था कि सात बार केन्द्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न अपनी गाड़ी थी और न ही बंगला। ब्लॉक अध्यक्ष राजकरन सिंह ने कहा की इनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा सुन्दर पार्क सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पुर्व युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की अपील की।सपा नेता कामद प्रताप सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जनेश्वर मिश्र के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि उनका जन्म एक गांव में हुआ था। उनके पिता रंजीत मिश्र किसान थे। बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे जो उनका कार्यक्षेत्र रहा। विजय सिंह ने जनेश्वर मिश्रा जी के जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा की उनको आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन में इतना पगे कि उन्हें लोग ‘छोटे लोहिया’ के तौर पर ही जानने लगे। इस अवसर पर पूर्व जिला सचिव गुड्डा मिश्रा, पूर्व जिला सचिव कामद प्रताप सिंह, जिला सचिव अनुज मिश्रा,विधनसभा महासचिव अर्जुन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राज करन सिंह, समाज सेवी सपा नेता शैलेंद्र यादव, ब्लॉक महासचिव अंशुमान सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, जिला सचिव लोहिया वाहिनी विजय सिंह, सपा नेता अनीश खान, विधानसभा अध्यक्ष युवजनसभा लाल साहब यादव, इंद्रसेन सिंह , महीप सिंह ,अतुल यादव, देव मूर्ति यादव, आशीष पांडेय, बंसी लाल यादव, राजकुमार दलजीत सिंह,तीरथ प्रसाद सहित कई सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।