एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी पर घोषित कर रखा था पांच हजार रुपए का इनाम


नाबालिग बलिका का दो बार अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में कर रहा था मजदूरी, सूरौठ पुलिस ने किया गिरफ़्तार बालिका को भी किया दस्तयाब 

सूरौठ। नाबालिग बालिका का दो बार अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को सूरौठ पुलिस ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर से गिरफ्तार कर लिया है। 9 माह से फरार आरोपी श्रीनगर में मजदूरी कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने नाबालिग बालिका को भी दस्तयाब कर लिया है।
थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि गांव चिम्मन का पुरा निवासी युवक प्यार सिंह जाटव पुत्र राजेंद्र जाटव नाबालिग बलिका का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में कई माह से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि 23 दिसंबर 2023 को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमें कहां गया था कि प्यार सिंह जाटव नाबालिक बालिका का अपहरण कर ले गया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बालिका को तो दस्तयाब कर लिया लेकिन आरोपी प्यार सिंह गिरफ्तार नहीं हो सका था। नाबालिग बालिका जब टोडाभीम क्षेत्र के एक गांव में अपने मामा के पास गई तो वहीं से 12 अप्रैल 2024 को आरोपी प्यार सिंह फिर से बालिका का अपहरण कर ले गया। अपहरण में आरोपी के भाई बृजेश एवं विकेश ने भी सहयोग किया। जिसकी रिपोर्ट टोडाभीम थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस को साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली कि आरोपी जम्मू कश्मीर प्रांत के श्रीनगर शहर में है। जिस पर थाना प्रभारी महेश कुमार मीणा, कांस्टेबल अमीर सिंह, रामसहाय, हिंडौन नई मंडी थाने के कांस्टेबल निरंजन कुमार निजी वाहन लेकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर कश्मीर के श्रीनगर शहर पहुंचे तथा आरोपी की तलाश की। चूंकि श्रीनगर क्षेत्र मे आतंकवादी घटना होती रहती हैं। आतंकवादी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रात्रि के समय श्रीनगर क्षेत्र के लोगों जैसी वेशभूषा बनाकर के मुल्जिम प्यार सिंह के रहने वाले संभावित क्षेत्र लाल चौक, डल झील नूरबाग की रात्रि में रैंकी की। पुलिस ने रात्रि मे नूरबाग चौकी पर पहुंचकर इमदाद मांगी तो नूरबाग चौकी बिल्कुल बंद थी। एक सन्तरी ने बंन्कर के झरौखे मे से बताया कि यह आतंकवादी क्षेत्र है। यहां पर शाम 7 बजे के बाद में किसी भी स्थान पर जाना खतरा से खाली नही है। आप सुबह 9 बजे आना। तब आपको पुलिस इमदाद मिल सकती है। अलसुबह श्रीनगर पुलिस को साथ लेकर रैकी के आधार पर चिन्हित घर पर जाकर दबिश दी तथा आरोपी प्यार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्यार सिंह अपह्रत नाबालिग लडकी को अपनी पत्नि बनाकर श्रीनगर में करीब 3 महीने से रह रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल अमीर सिंह एवं रामसहाय की विशेष भूमिका रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now