एसपी यादव ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


भीलवाड़ा मे दो दिवसिय अभियान चलाया

भीलवाडा। भरतपुर अपना घर आश्रम की विचारधारा के अनुरूप कोई भी आश्रयहीन असहाय बीमार सेवा एवं संसाधनों के अभाव में दम न तोड़े के क्रम में संस्था द्वारा राजस्थान प्रदेश को आश्रय हीन असहाय बीमार रहित बनाने के सेवा प्रकल्प के तहत टीम द्वारा दो दिवसिय अभियान में करीब 10 जरूरतमंद, बेघर लावारिश मंदबुद्धि जन को विभिन्न अपनाघर आश्रम में सेवा प्रकल्प के तहत ले जाया गया। इसी क्रम मे एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव एसपी कार्यालय में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें भीलवाड़ा के प्रबुद्धजन, मीडिया जन ने पूरे मन से सहयोग दिया। सेवा के अभियान में पार्षद रेखा पूरी गोस्वामी, सुशील शाह, अभिषेक छाबड़ा, विवेक बाकलीवाल, ललित वैष्णव, सुरेंद्र सिंह भाटी, कार्यक्रम मीडिया प्रभारी, दुर्गाजी सोडा, राजकुमार जागेटिया, बबलू दुनिया आदि उपस्थित रहे। इस दो दिवसिय अभियान के तहत मानव सेवा अपनाघर आश्रम, बिजयनगर जिला ब्यावर को जिला भीलवाड़ा में 16-17 अक्टूबर को अभियान चलाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय, लावारिस बीमार प्रभुजनों को रेस्क्यू किया जा सकेगा, जिन प्रभुजनों को रेस्क्यू किया जावेगा उनकी सूचना सम्बंधित थाने में सूचना इंद्राज कराने के उपरांत रेस्क्यू किया जा सकेगा। साथ ही इस संस्था द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नम्बर 09950737673, 8764396814, 9717778755 पर आम नागरिक भी सूचना दे सकेंगे। सूचना मिलते ही ऐसे प्रभुजनों को अपना घर की टीम द्वारा रेस्क्यू कर लाया जाएगा तथा आश्रम में लाकर सभी आवश्यक सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी आश्रयहीन बीमार राजस्थान की सड़कों पर दम तोड़ने को मजबूर न हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now