नेहरू युवा केंद्र का युवा संवाद- भारत 2047 में वक्ताओं ने किए विचार व्यक्त
युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को कुशल बनना होगा
सवाई माधोपुर|युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों श्रखंला में चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा युवा संवाद भारत @ 2047 का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा व अधिकारी नेमीचंद मीना ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी व लेख एवं कार्यक्रम सहायक अरविंद कुमार बेस ने युवाओ को कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद धर्मेंद्र जागा, मगन मीणा ,गंगापुर सिटी से दुर्गेश शर्मा भगवती एवम समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा ने युवाओं को प्रधानमंत्री के पंच प्रण आधारित 2047 के भारत के विज़न के बारे में बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन एवं उद्धबोधन चित्रांश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नरेश निगम द्वारा किया गया । इस संवाद के मुख्य अतिथि द्वारा भारत युवा नागरिकों और पुरानी इतिहास का देश का लंबा इतिहास विधिवत सांस्कृतिक समृद्धि विरासत और मजबूत परंपराएं सांस्कृतिक धरोहर जिस पर युवा नागरिक भारत की सुंदरता के शताब्दी समारोह के दौरान भारत @ 2047 के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने युवाओं को पंचप्राण की शपथ दिलाई। मुख्य वक्ता विकास नापा द्वारा युवाओं को हाथ में ही देश का भविष्य विवेचन जी द्वारा युवाओं के भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तुमको कुशल बनने का आह्वान किया । समाजसेवी महेंद्र कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी को सम्मानित किया गया।