डीग में विशेष अटल जन सेवा शिविर का हुआ आयोजन


डीग, 26 दिसंबर। जिला कलक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा प्रदत्त निर्देर्शों के क्रम में पंचायत समिति सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी जी के 100 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशेष अटल जन सेवा शिविर का आयोजन गुरुवार को प्रातः 10.00 बजे से सायः 4.00 बजे तक किया गया।

उक्त शिविर में उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी डीग सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, पेयजल, बिजली, खाद्य सुरक्षा, सीमाज्ञान, नरेगा, सडक मरम्मत, आवारा गौवंश आदि के कुल 10 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश परिवादों को मौके पर ही समाधान किया गया। भविष्य में भी माह के द्वितीय गुरूवार को ब्लॉक स्तर पर उक्त शिविरों का आयोजन अनवरत रूप से किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now