पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई की विशेष मोनिटरिंग में चलाया विशेष अभियान


पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई की विशेष मोनिटरिंग में चलाया विशेष अभियान

गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 16 अगस्त 2023। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर के निर्देशानुसार देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक गंगापुरसिटी द्वारा दिनांक 15 अगस्त 2023 को जिले में विशेष अभियान चलाकर सांयकाल में एक द्विवसीय नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी, प्रकाश चन्द, आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गंगापुरसिटी, बाबूलाल बिश्नोई आर.पी.एस. वृत्ताधिकारी, वृत्त गंगापुरसिटी के सुपरविजन में जिले के समस्त थानाधिकारियों के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत बिना नम्बर और ब्लेक फिल्म वाले वाहनों पर विशेष कार्यवाही की गई। जिसमे धारा 206 एमवीएक्ट में 68, कार्यवाही, धारा 207 एमवीएक्ट में 47 कार्यवाही की गई। जिसमे बिना नम्बर के वाहनों की 13 कार्यवाही, काली फिल्म की 2 कार्यवाही, बिना हेलमेट के 13 कार्यवाही, बिना सीट बैल्ट के 16 कार्यवाही और अन्य में 71 कार्यवाही की गई।

सूचना जनहित में जारी

कृपया मोटरसाइकल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करें और चौपहिया वाहन चालक सीट बैल्ट का उपयोग निश्चित रूप से करें। साथ ही आवश्यक रूप से यातायात नियमों का पूर्णरूप से पालन करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now