दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत लाभान्वित करने हेतु विशेष अभियान 15 जुलाई से 14 अगस्त तक


प्रयागराज।जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण एवं बनावटी हाथ-पैर/कैलीपर्स आदि से लाभान्वित करने हेतु एक विशेष अभियान 15 जुलाई 2024 से चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक विकास खण्ड परिसर माण्डा में दिनांक 15 जुलाई को, जसरा में 16 जुलाई, कौंधियारा में 18 जुलाई, प्रतापपुर में 19 जुलाई, होलागढ़ में 22 जुलाई, मऊआइमा में 23 जुलाई, फूलपुर में 24 जुलाई, हण्डिया में 25 जुलाई, बहादुरपुर में 26 जुलाई, बहरिया में 27 जुलाई, चाका में 29 जुलाई, धनूपुर में 30 जुलाई, करछना में 31 जुलाई, कौड़िहार में 01 अगस्त, मेजा में 2 अगस्त, कोरांव में 5 अगस्त, सैदाबाद में 6 अगस्त, शंकरगढ़ में 7 अगस्त, सोरांव में 8 अगस्त, उरूवा में 9 अगस्त, सहसों में 12 अगस्त, ऋंगवेरपुर में 13 अगस्त एवं भगवतपुर में 14 अगस्त, 2024 को चिन्हॉकन शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन को आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुए 04 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।चिन्हॉकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है को वर्तमान वर्ष में सहायक उपकरण-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, ब्रेल किट, स्मार्ट केन, कैलीपर्स एवं बनावटी हाथ-पैर आदि सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हॉकन कें साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी0) बनाये जाने के साथ ही शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएॅ यथा-दिव्यांग पेंशन, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार, दुकान निर्माण/संचालन एवं करेक्टिव/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हॉकन किया जायेगा, जिन्हें वर्तमान वित्तीय वर्ष में पात्रता के अनुसार योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जायेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now