साप्ताहिक समीक्षा बैठक
अधिकारी 100 दिवसीय कार्ययोजना के लक्ष्यों को तय समय में पूरा कर : जिला कलक्टर
भरतपुर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि अधिकारी विभागीय योजनाओं से पात्रजनों को लाभान्वित कर सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाना सनिश्चित करें।
जिला कलक्टर डॉ. यादव सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को स्वप्रेरणा से लाभान्वित करते हुए आमजन को त्वरित राहत प्रदान करें। कार्यालयों में आने वाला कोई भी नागरिक निराश नहीं लौटे यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी विभागों को कार्यालयों में साफ-सफाई एवं कार्मिकों की समय पर उपस्थिति करते हुए विभागीय योजनाओं की गुणवत्ता से क्रियान्विति करने के निर्देश दिये। विभागवार समीक्षा करते हुए उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग से हर घर नल योजना के तहत पूर्ण हो चुके कार्यां में गांवों की समिति को योजना को हैण्डओवर करने के की बात कही।
उन्होंने चम्बल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 100 दिवसीय कार्य योजना में हैण्डपम्प मरम्मत के साथ आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति के लिए कंटन्जेसी प्लान तैयार कर अभी से तैयारी सुनिश्चत करें। उन्होंने विद्युत निगम को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नलकूपों में तथा जिले के सभी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, पशुचिकित्सा केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को ब्लॉक स्तर पर अभय कमांड सेन्टर से लिंक सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य एवं ग्राम पंचायतों व राजकीय कार्यालयों में नेटवर्क कनेक्शन दिये जाने के कार्य को गति देने की बात कही। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, रोजगार विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा कर संबन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को क्रमोन्नत राजकीय संस्थानों में आवश्यक संशाधनों, भूमि आवंटन की प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिये।
अधिकारियों को देंगे गांव गोद-
जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की क्रियान्विति की मॉनिटरिंग, पर्यटन महत्व के स्थलों की पहचान कर उनको विकसित किया जाये। उन्होंने ऐसी सभी पंचायतों में जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्राम पंचायत गोद देकर उनकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इससे गांवों में साफ-सफाई, विकास कार्यों के गुणवत्ता से समय पर पूरा करने के कार्य को गति मिलेगी।
चलेगा सफाई का विशेष अभियान-
जिला कलक्टर ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई कराते हुए तम्बाकू, गुटका खाने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होंने जिले के सभी पर्यटक स्थलों पर प्रतिदिवस स्थान निर्धारित कर विशेष सफाई अभियान चलाने, कचरा पात्र रखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगर पालिकाऐं, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग प्रतिदिवस स्थान तय कर जनसहयोग से सफाई अभियान चलायेगा एवं कचरा पात्र रखवायेगें। जिले के सभी प्रसिद्ध मन्दिरों के परिसरों में देवस्थान विभाग सफाई अभियान चलाकर कचरा पात्र रखवाना सुनिश्चित करेगा।
अस्पतालों की प्रतिदिन होगी जांच-
जिला कलक्टर ने जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में साफ-सफाई, चिकित्सीय उपकरणों के रख-रखाव एवं कार्मिकों की उपस्थिति समय पर करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के सभी अस्पतालों में स्टाफ की बायोमैट्रिक उपस्थिति, ड्रेस कोड मय नाम पट्टिका की पालना सुनिश्चित की जाये। चिकित्सकों या स्टाफ के कार्यालय समय में अन्यंत्र जाने पर मूवमेंट रजिस्टर में इन्द्राज किया जाये। चिकित्सालयों प्रवेश करने वाले रोगियों के परिजनों, तीमारदारों की जांच कर तम्बाकू, गुटका उत्पादों का प्रतिबन्ध कठाई से लागू किया जाये। मुख्य द्वार पर जांच की समुचित व्यवस्था की जाये इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रतिदिन अधिकारी को नियुक्त किया गया है। ,
इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, सीईओ जिला परिषद दाताराम, आयुक्त नगर निगम भवना शर्मा सहित संबन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।