भाविप विवेकानंद शाखा की वर्ष 2025-26 की प्रथम साधारण बैठक आयोजित, की विशेष चर्चा


पहलगाम हमले में मारे गए निर्दाष व्यक्तियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

भीलवाडा। भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा की वर्ष 2025-26 की प्रथम साधारण बैठक शास्त्री नगर स्थित भारत विकास परिषद भवन में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से हुआ। इसके पश्चात, पहलगाम हमले में मारे गए 28 निर्दाष व्यक्तियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद के सदस्य पवन तापड़िया एवं महावीर झंवर के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें तिलक लगाकर एवं उपर्णा पहनाकर बधाई दी गई। शाखा सचिव केजी सोनी ने अप्रैल माह में आयोजित कार्यक्रमों का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और मई माह में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष श्री गिरिश अग्रवाल ने संपर्क अभियान को गति देने हेतु सभी सदस्यों से अलग-अलग योजनाएं बनाकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण की अंतिम तिथि से भी सभी सदस्यों को अवगत कराया। उन सदस्यों से भी नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया जिन्होंने अभी तक अपना नवीनीकरण नहीं कराया है। कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत आचार्य ने किया। साधारण सभा में कुल 42 सदस्य उपस्थित रहे। शाखा सदस्य पारसमल बोहरा, सुमित जागेटिया, सत्य प्रकाश गगड, भैरूलाल अजमेरा, बालकिशन पारीक एवं विनीता तापड़िया आदि ने संपर्क अभियान को प्रभावी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव सदन के समक्ष रखे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now