5100 अखंड दीपों की रोशनी में गूंजेगा मां दुर्गा का नाम, वैदिक विद्वानों द्वारा होंगे विविध अनुष्ठान
भीलवाड़ा|हरि शेवा उदासीन आश्रम, सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर इस बार राष्ट्र रक्षा और हिंदू राष्ट्र की कामना के उद्देश्य से एक भव्य आध्यात्मिक आयोजन किया जा रहा है। 30 मार्च से शुरू हो रहे इस महापर्व में 31 वैदिक ब्राह्मणों की टोली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं विविध पूजन-पाठों की श्रंखला संपन्न होगी।
काशी और वृंदावन से पधारे आचार्य सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में दो शतचंडी पाठ, सवा लाख महामृत्युंजय जाप, रामचरितमानस नवान्ह पारायण, नित्य मंडल पूजन, रुद्राभिषेक, दुर्गा हवन, कनकधारा पाठ, श्रीसूक्त और गोपाल सहस्रनाम जैसे दिव्य अनुष्ठान संपन्न होंगे।
5100 अखंड दीपों से सजेगा आश्रम प्रांगण
महंत बाबू गिरी जी के संयोजन में संपूर्ण नवरात्रि के दौरान 5100 अखंड दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा। ये दीप ज्ञान, शक्ति और समृद्धि के प्रतीक होंगे। स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि अखंड ज्योति से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और सामाजिक, पारिवारिक एवं राष्ट्रहित में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
माता वैष्णो का गुफा दरबार और कन्या पूजन होंगे आकर्षण का केंद्र
आश्रम परिसर में माता वैष्णो देवी की गुफा दरबार की स्थापना की जा रही है, जहां श्रद्धालु माँ के दर्शन और आराधना कर सकेंगे। नवरात्रि के दौरान 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा, जो नारी शक्ति के सम्मान और परंपरा के संरक्षण का प्रतीक होगा।
भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ से गुंजेगा वातावरण
चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ नववर्ष प्रतिपदा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रत्येक रात्रि 8 से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। 1 अप्रैल को विशेष रूप से सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन भी किया जाएगा।
सनातन धर्म की रक्षा और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा
स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि ये आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की रक्षा और सशक्त राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा से ओतप्रोत हैं। शक्ति की उपासना के माध्यम से आत्मबल, सामाजिक स्थिरता और राष्ट्रीय एकता को बल मिलेगा।
श्रद्धालुओं से अपील
हरि शेवा आश्रम ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नवरात्रि के इन आध्यात्मिक आयोजनों में सहभागिता कर धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में सहभागी बनें।