कुशलगढ़| पंचायत समिति सज्जनगढ़ की विशेष साधारण का आयोजन पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति प्रधान रामचन्द्र डिण्डोर की अध्यक्षता, विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी, उप प्रधान मांगीलाल दांतला, जिला परिषद सदस्य जोरजी कटारा, धीरजमल डामोर, नरसिंह निनामा की विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित की गई। सर्वप्रथम अतिरिक्त विकास अधिकारी जगन प्रसाद औझा ने पूर्व बैठक कार्यवाही विवरण से सदन को अवगत करवाया। साधारण सभा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता अजय मीणा द्वारा क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के निर्माण एवं जल स्वालम्बन अभियान विभाग के द्वारा पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों के कुल 213 कार्यो का अनुमोदन किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए कहां की विभाग द्वारा ठेकेदारों को कार्य दिये जाने के बाद कार्यो की निगरानी नहीं करने से ठेकेदार गुणवत्ता के साथ समझोता कर बिना गुणवत्ता के कार्य कर रहे है । साथ ही निर्माण कार्यो पर बोर्ड नहीं लगाने के कारण आमजन एवं जनप्रतिनिधियों को गारंटी अवधि की जानकारी नहीं रहती है इसलिए समस्त कार्यो पर अनिवार्य रूप से निर्माण बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। नवीन सड़क निर्माण हेतु सज्जनगढ़ से डूंगरा, टोडी कालू से आमलीपाडा होते हुए जीवाखुंटा, सज्जनगढ़ से ताम्बेसरा एवं कलिंजरा से ताम्बेसरा सडक के तत्काल निर्माण एवं मरम्मत की आवष्यकता पर जोर देते हुए उक्त कार्यो को प्राथमिकता से करवाने की बात कही। जिला परिषद सदस्य जोरजी कटारा ने कहां की जैन समाज का बांसवाडा जिले का सबसे बडा तीर्थ स्थल अन्देश्वर पार्श्वनाथ मंदिर कलिंजरा से कुशलगढ़ सडक पर स्थित है और देशभर के दर्शनार्थी यहां दर्शन करने के लिए आते है परन्तु सडक की हालत इतनी खराब है की देश भर में क्षैत्र के प्रति गलत संदेश जाता है इसे प्राथमिकता से लेते हुए इस सडक की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जावें। पंचायत समिति प्रधान रामचन्द्र डिण्डोर ने कहां की जनप्रतिनिधि वोट की राजनीति से हटकर आमजन के हित में कार्य करें। सरपंचों को सरकार ने कार्यकाल बढाकर एक साल जनता की सेवा करने का और मौका दिया है तो जनता के हित में कार्य करें। वर्तमान में गर्मी के मौसम का प्रकोप बढ़ने वाला है तो जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षैत्र में पीने के पानी की व्यवस्था सुचारु करें। कही पर भी पानी की समस्या आये उससे पहले की व्यवस्था कर लेवें। राज्य सरकार द्वारा आवंटित बजट का सदुपयोग कर हैण्डपम्प सामग्री खरीद कर गर्मी के मौसम में क्षैत्र में कही भी हैण्डपम्प बंद नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखें। आवश्यकता होने पर पानी के टेंकर के माध्यम से भी पानी की सप्लाई करना सुनिश्चित करें। विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी ने कहां की वर्तमान में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सर्वे का कार्य चल रहा है योजना के नियमों में आने वाला कोई भी लाभार्थी सर्वे से वंचित ना रहे यह ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच निर्धारित अवधि 31 मार्च से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करे। सर्वे से वंचित लाभार्थी रहने पर ग्राम विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजुद रहे। बैठक का संचालन अतिरिक्त विकास अधिकारी जगन प्रसाद ओझा ने किया एवं आभार विकास अधिकारी हितेन्द्र त्रिवेदी ने माना।