सीएचसी शंकरगढ़ में 11 फरवरी को विशेष स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन उठाएं लाभ-अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह


सीएचसी शंकरगढ़ में 11 फरवरी को विशेष स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन उठाएं लाभ-अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी।  जनपद के यमुनानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर आगामी 11 फरवरी रविवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के अधीक्षक डा0 अभिषेक सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संचालित “आयुष्मान भव “अभियान के क्रम में ग्रामीण आंचलिक स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श एवं उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यह कार्यक्रम नियत किया गया है।इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से सर्जरी,मेडिसिन, बाल रोग तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।विभिन्न प्रकार की खून, पेशाब, बलगम,लीवर,किडनी आदि की आवश्यक जांचें तथा एक्स रे सुविधा उपचार सहित निःशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।क्षेत्रीय जनमानस आगामी नियत समय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे के मध्य पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now