सवाई माधोपुर, 7 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मंगलवार को विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वैन वाहन संख्या आर.जे. 14 पीसी 7573 को विशेष न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर मीनाक्षी जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने मौके पर उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्रों को बताया कि जिले में जिला मुख्यालय सहित अधीनस्थ तालुकाओं खंडार, बौंली, बामनवास एवं गंगापुर सिटी में 23 दिसंबर से 12 जनवरी, 2025 तक मोबाइल वैन का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर पर स्थित गांवों में मोबाइल वैन का संचालन आगामी दो दिवसों के लिए किया जावेगा। प्रथम दिवस पर मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से खेड़ली, धमून, बिलोपा, देवपुरा, एकडा, बोरदा, इटावा, कावड, आदलवाडा, गिरधरपुरा, बिनजारी, बांसड़, चौथ का बरवाड़ा, पांवाडेरा तथा 8 जनवरी को जिला न्यायालय परिसर से खैरदा, जीनापुर, बोरिफ, कुस्तला, रवांजना चौड़, पांचोलास, रवांजना डूंगर के रूट पर मोबाइल वैन का संचालन किया जाकर निःशुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ, अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन, पोश एक्ट, बालविवाह रोकथाम एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामा के माध्यम से अपने प्रकरणों का आधिकाधिक निस्तारण करवाए जाने के संबंध में पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण कर प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
इस अवसर पर न्यायाधीश मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण पंकज नरुका, न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय सुंदरलाल बंशीवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गार्गी चौधरी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अरविंद कुमार, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 किरण प्रजापत, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 अनिता राजवानिया, अध्यक्ष अभिभाषक संघ उमाशंकर शर्मा, सचिव अभिभाषक संघ अनुज बेदी सहित न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य आमजन उपस्थित रहे।