भीलवाडा। माँ बगलामुखी जन्मोत्सव पर्व के शुभ अवसर पर माँ बगलामुखी यज्ञ का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया जाएगा। श्री मसानिया भैरुनाथ विकास समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में 5 मई को विशेष पूजा अर्चना की जाएगी, मंदिर परिसर को भव्य सजाया जाएगा। माता जी का श्रृंगार होगा, मनोकामना पूर्ति हेतु, शत्रु बाधा निवारण, तंत्र बाधा निवारण,सर्व रोग निवारण, हेतु माँ बगलामुखी यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में सवा लाख आहुतियां लगाई जाएगी। महाआरती कर भक्तो को प्रसाद का वितरण होगा, सभी सनातनी धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।