होली पर विशेष सत्संग समारोह


कुशलगढ़|डूंगरपुर साप्ताहिक सत्संग समारोह के अंतर्गत प्रताप सर्कल के पास स्थित दिव्य ज्योति जागृती संस्थान आश्रम में होली पर्व के उपलक्ष में दिव्य सत्संग समारोह हुआ जिसमें कोर्डिनेटर सर्वश्री आशुतोष महाराज की शिष्या विदुषी चिन्मया भारती ने बताया कि होली पर्व सामाजिक, आध्यात्मिक व भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है किंतु आज होली त्यौहार को हमने विकृत बना दिया हे मदिरापान, पक्के रंग जो चमड़ी को नुकसान पहुंचाते हैं, छिछोरापन, हुड़दंग मचाकर त्यौहार की मर्मता को बिगाड़ रखा है, जबकि होली हमें भक्ति का रंग चढ़ने का संदेश देता है, बलिदान व त्याग का रंग आलस्य, विकारों, विषयों, प्रमाद को त्यागने का संदेश देता है, सत्य चिंतन का रंग चढ़ाना चाहिए, गुरु चिंतन का रंग हमारे जीवन में सत् मार्ग की ओर प्रेरित करेगा, परमार्थ सहयोग का रंग चढ़ने का संदेश देता है अतः होली पर हम मन के भीतर सहयोग का भाव लेकर चले । इस अवसर पर विदुषी पूनम भारती, विदुषी मनीषा भारती ने भजन- मिलकर खेले ऐसी होली सुना कर भाव विभोर कर दिया गुरु भाई पवन, राजेश भारद्वाज, रजत चौहान ने वाद्य यंत्रों पर संगत दी गुरु बहन भक्ति कंसारा ने कोरस पर साथ दिया। अंत में आरती प्रसाद के पश्चात सभी ने एक दूसरे को, फूलों से बना रंग लगाकर होली खेलने का आनंद लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now