विशेषाधिकारी डा. मंजु ने स्त्रीरोग विशेषज्ञ के रूप में प्रसुता का किया परीक्षण, चिकित्सालय का किया निरीक्षण
शाहपुरा|नवगठित शाहपुरा की विशेषाधिकारी डा. मंजु ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लेबर रूम पहुंच कर प्रसुता का परीक्षण किया ओर प्रसव के बारे में समझाईश की। उल्लेखनीय है कि डा. मंजू स्त्रीरोग विशेषज्ञ भी है।
शाहपुरा की विशेषाधिकारी डा. मंजु ने अचानक जिला चिकित्सालय पहुंच कर चिकित्सालय के आउटडोर व इनडोर में मरीजों से वार्ता कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ डा. अशोक जैन से भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बाद में डा. मंजु ने लेबर रूम वहां प्रसव के बारे में बारीकी से जानकारी ली। स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही वहां मौजूद प्रसुता का स्वास्थ्य परीक्षण करके उसे प्रसव के बारे में विस्तार से समझाया। उसके परिवारजनों से भी प्रसव व सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबेक लिया।
पीएमओ डा. अशोक जैन ने बताया कि विशेषाधिकारी डा. मंजु ने इनडोर में भर्जी मरीजों के बैड के पास पहुंच कर प्रत्येक रोगी से जानकारी ली। उन्होंने स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चिरंजीवी योजना की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी ली।
Moolchand Peshwani