विशेषयोग्यजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी सभी आवश्यक सुविधाएं


विशेषयोग्यजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी सभी आवश्यक सुविधाएं

सवाई माधोपुर, 22 नवंबर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हें मतदान केन्द्र पर बिना प्रतिक्षा के प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर रैंप, रेलिंग एवं निशुल्क परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। दृष्टिबाधित व अशक्त मतदाताओं के साथी के संबंध में नियम 49 एन के प्रावधानों की पालना की जाएगी। ताकि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता को बूथ तक पहुंचने में परेशानी न हो।
विशेषयोग्यजन एवं बुजुर्ग के लिए 240 व्हीलचेयर:- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 974 मतदान केंद्रों पर विशेष योग्यजन एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए 240 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बूथों के लिए ग्राम विकास अधिकारी व शहरी के लिए बीएलओ के माध्यम से विधानसभावार 60-60 व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई जा चुकी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now