विशेष योग्यजनों ने ट्राईसाईकिल रैली से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Support us By Sharing

विशेष योग्यजनों ने ट्राईसाईकिल रैली से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

सवाई माधोपुर, 19 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
जिला नोडल अधिकारी स्वीप मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित मतदान तिथि से सात दिवस पूर्व मनाए जा रहे “सतरंगी सप्ताह” के चतुर्थ दिवस पर रविवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट सवाईमाधोपुर से विशेष योग्यजनो की ट्राई साइकिल रैली का आयोजन किया गया। ट्राई साइकिल रैली को रिटर्निंग अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपस्थित विशेष योग्यजनों में मतदान के प्रति जोश दिखाई दिया एवं उन्होंने रैली निकालकर मतदाताओं को 25 नवंबर, 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर सभी ट्राई साइकिल रैली में आयोग द्वारा निर्देशित आज के कलर थीम ग्रीन के झंडी, तख्तियां, बैनर के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए आमजन को संदेश दिया। मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया।
यह रैली ढोल नगाड़ों के साथ नाचते, गाते, नारे लगाते जिला कलेक्ट्रेट सवाई माधोपुर से अंबेडकर सर्किल होते हुए महावीर पार्क सवाई माधोपुर में संपन्न हुई। रैली में लगभग 45 स्कूटी एवं 15 ट्राईसाईकिल पर दिव्यांगजन ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेष योग्यजन के लीडर अमर सिंह ने बताया कि वे प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।
मतदाता जागरूकता की दिलाई शपथ:- इस दौरान महवीर पार्क पहुंचकर सभी उपस्थित विशेष योग्यजन, अधिकारी, कर्मचारियों एवं आम मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान स्वीप के सहायक प्रभारी अधिकारी नीरज कुमार भास्कर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य, विनोद कुमार शर्मा, कुलदीप शर्मा, रघुवर दयाल मथुरिया, चंद्र मोहन जांगिड़, विष्णु मंगल, इकबाल अहमद, प्रवीण चौधरी, पवन कुमार, श्रीदास मीना, भावना शर्मा, वंदना सिंहल, मधु यादव, हेमराज रेगर, साधना, सुनीता सहित अन्य कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहे।


Support us By Sharing