सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न


सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

प्रयागराज। भारत सरकार के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के एन०एस० एस० ईकाइयों से सहयोग लेते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में किया।कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय के निर्देशन तथा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के एन एस एस के इंचार्ज डा ० अरविंद कुमार मिश्रा के विशेष सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० आनंद शंकर सिंह , प्राचार्य, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के अंतर्गत रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी तथा साइबर क्राइम प्रश्नोत्तरी भी कराया गया जिसके विजेताओं को युवा दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रयागराज के विभिन्न अंचलों से युवाओं ने स्क्रीनिंग में चयनित होने के पश्चात प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल समिति में कमलेश नारायण दुबे, सेवा निवृत्त उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा ० लवलेश सिंह , प्रोफेसर , ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज तथा डा ० अरविंद कुमार मिश्रा, एनएसएस प्रभारी, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज रहें। इन गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को युवा दिवस के अवसर पर ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now