तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार में मारी टक्कर बाइक सवार हुआ घायल


परिचित को नदबई छोड़कर गांव लौटते समय हुआ हादसा

नदबई|कुम्हेर सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक 19 साल का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गांव भटावली का रहने वाला हरेंद्र(19) पुत्र दलपत अपने परिचित को छोड़ने नदबई आया था। हरेंद्र वापस बाइक से अपने गांव भटावली जा रहा था, तो नदबई–कुम्हेर सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने हरेंद्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से हरेंद्र घायल हो गया। घटना को देख मौके से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने अपने निजी वाहन से घायल को उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक के पैर, सिर और हाथ में चोट आई है। डॉक्टरों ने घायल का उपचार कर छुट्टी दे दी है। उधर, कार सवार कार सहित मौके से फरार हो गया।


यह भी पढ़ें :  श्री रामजन्म सहित ताडका, शुभाव,व मारीच से दंडकवन की मुक्ति की लीला का मंचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now