शंकरगढ़ क्षेत्र में नहीं थम रहा अवैध प्लाटिंग का खेल विभाग मौन


रोज आ रहे नए-नए मामले बिभाग की नहीं खुल रही कुंभकर्णी निद्रा

बिहरिया के पूर्व प्रधान ने लगाया हाफिज सलीम और उनके गुर्गों पर जमीन हड़पने का आरोप

पीड़ित ने शासन प्रशासन से लगाई जान माल वा न्याय की गुहार

प्रयागराज। योगी सरकार द्वारा एंटी भू माफिया टीम का गठन किया गया है सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे और रेरा के नियमों को दरकिनार कर अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं के लिए धर पकड़ कर कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है। लेकिन क्या सच में इन भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही हो रही है। सरकार के नुमाइंदे लगातार गांव समाज व तालाब की जमीन से कब्जा हटवाने का ढिंढोरा पीट कर अपनी पीठ खुद थपथपा रहे हैं।दरअसल प्लाटिंग का कारोबार करने वाले किसानों की जमीन की खरीदारी नहीं करते बल्कि सीधे कच्चे कागजों के सहारे जमीन लेकर सीधे खरीदार को बेंच देते हैं। यानी बहुत बड़ी स्टांप की चोरी सब कुछ जानते हुए भी तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी है। वर्षों से चल रहे इस गड़बड़ झाले पर जिम्मेदारों की चुप्पी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा करती है। शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम जनवा से एक मामला ताजा प्रकाश में आया है। जहां शंकरगढ़ के जमीन कारोबारी सलीम हाफिज और उनके गुर्गों पर एक महिला की जमीन जबरन कब्जा करने का आरोप ग्राम पंचायत बिहरिया के पूर्व प्रधान रमेश चंद्र मिश्रा ने लगाया है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि यह लोग जमीन जबरन अपने नाम करवाने के लिए धमकी दे रहे हैं जमीन नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। पूर्व में भी रमेश चंद्र मिश्रा नामक किसान पर हमला करने का प्रयास किया गया था। ऐसे में पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से इन भूमाफियाओं के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने और अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now