दिनांक 31.08.2024 को जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान पर खेल सप्ताह-2024 का समापन बड़े ही हर्षोल्लास से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम जिला कलक्टर महोदय द्वारा मैत्रीपूर्ण टैनिस फुटबॉल मैच का अवलोकन कर इसे प्रोत्साहित करने के दिशानिर्देश प्रदान किये। समापन समारोह के दिन रुमाल झपट्टा खेल में बालिका वर्ग की 2 टीमों की कुल 20 बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर सरोजनी नायडू व द्वितीय स्थान पर रानी लक्ष्मी बाई टीम रही।
बेडमिन्टन खेल में, बालक वर्ग में ऋषभ सिनसिनवार ने प्रथम व निक्षित कचौलिया ने द्वितीय स्थान तथा बालिका वर्ग में नन्दीका ने प्रथम व सिद्धि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में लेगन रेस, हॉकी, खो-खो, फुटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, एथलेटिक्स (100 मीटर), वॉलबाल, प्लांक, बारकेटबाल, रस्साकशी, फुटसल, बैडमिन्टन, रूमाल झपट्टा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो को गोल्ड मेडल तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान रणथम्भौर वेलफेयर सोसायटी के कैलाश चन्द्र जैन, श्री अभिमन्यू सिंह, श्री कैलाश खण्डेलवाल, डॉ० मनीष शर्मा (चिकित्सक सामान्य चिकित्सालय), श्री आर० के० पाण्डेय (निदेशक शेलाम इंग्लिश सी०सै० स्कूल), श्री अरविन्द सिंहल (निदेशक स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल), श्री मोहन लाल शर्मा (सेवानिवृत वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक), श्री पृथ्वी सिंह हाडा (शा०शि०), श्री अनिल जायसवाल (व०शा०शि०), सुश्री शबाना भाटी (शा०शि०), सुश्री कृष्णा खीचड़ (शा०शि०), श्रीमती आशा चौधरी (शा०शि०), श्रीमती सुनिता जोशी (शा०शि०), श्रीमती दिव्या (शा०शि०), श्रीमती पूजा खींची (शा०शि०), श्रीमती विजयश्री (शा०शि०), श्रीमती कान्ता रानी (शा०शि०), ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन श्री सुनील गर्ग (शा०शि०) व श्री हेमन्त सिंह राजावत
(तीरंदाजी प्रशिक्षक) ने किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के श्री संजय सिंह राठौड़ (फुटबॉल प्रशिक्षक), श्री रहीस खान (प्रशिक्षक), श्री अरवाज खान (खेलों इंडिया प्रशिक्षक), श्री श्याम सिंह राजावत (नेटबॉल प्रशिक्षक), श्री संजय सिंहल (कम्प्यूटर ऑपरेटर), श्री संजय शर्मा (गेम्स बॉय), श्री मुनेश योगी (सुरक्षाकर्मी) व रघुवीर सिंह नरूका (सुरक्षाकर्मी) उपस्थित रहे।