खेल भावना को ध्यान में रखते हुए अपना सर्वोतम प्रदर्शन करें खिलाड़ी – जिला कलक्टर
गंगापुर सिटी, 23 सितम्बर | जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को जोधपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
खिलाड़ियों एवं दल प्रभारियों में जोश एवं उत्साह संचारित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि खेल भावना को ध्यान में रखते हुए अपना सर्वोतम प्रदर्शन करें खिलाड़ी जिससे खेले हुए पल सबके लिए प्रेरणा एवं यादगार बन जाएँ | उन्होने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल 25 से 28 सितम्बर तक जोधपुर में आयोजित किए जाएंगे| इन खेलों में 161 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का दल गंगापुर सिटी जिले का प्रतिनिधित्व करेगा|
इस अवसर पर राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के जिला प्रभारी शफी मोहम्मद ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिले से 86 महिला खिलाड़ियों की कुल 8 एवं 75 पुरुष खिलाड़ियों की कुल 7 टीमें भाग लेंगी| उन्होने बताया कि प्रत्येक महिला टीम के लिए महिला दल प्रभारी एवं पुरुष टीम के लिए पुरुष दल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो संबधित टीम के साथ रहेंगे|
इस अवसर पर उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल बिश्नोई, जिला स्तरीय अधिकारीगण, दल प्रभारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे |

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।