गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा।आज दिनांक 2 मार्च रविवार को श्री हनुमान भक्त मंडल गंगापुर सिटी द्वारा गंगापुर सिटी व आसपास के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं के सम्मान हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन गुलकंदी देवी आदर्श विद्या मंदिर में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार वर्मा सेवानिवृत्त ज़िला शिक्षा अधिकारी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हेमंत शर्मा निदेशक कुहू इंटरनेशनल स्कूल , कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी राजस्थान ने की । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष पहाड़िया प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लालसोट एवं गिरिराज तिवारी विभाग संयोजक समरसता विभाग सवाई माधोपुर रहे एवं कार्यक्रम संयोजक पूरणमल जाट एवं सह संयोजक डॉ हेमंत शर्मा व्याख्याता रहे । इस कार्यक्रम में 60 प्रतिभाओं व कलाकारों का सम्मान किया गया जिसमें देवी सिंह जाट , कैलाश दास स्वामी , नवल किशोर छीपी , बनवारी लाल जोशी , श्याम सुंदर जोशी , फूल सिंह कोली , बाबू लाल कोली , फूल सिंह राणा , मनीष राणा , ज्योति वर्मा , सुनीता सोखल , अखिलेश सिंह , जगदीश सिंह राजपूत , कविता जांगिड , गौरव तलुजा , गर्व कालरा , जसवीर सिंह , ध्रुव प्रियदर्शी , राजीव चौधरी , महादेव प्रसाद शर्मा , बलरामसिंह धनवाल, प्रवीण कुमार जांगिड , भरत सिंह बैनीवाल , तारासिंह माली , महेश मीना , राजीव गुर्जर, निरंजन गिरी , सीताराम मीना , अंबा लाल प्रजापत, नेतराम महावर , आभास शर्मा , कैलाश प्रसाद , रवि वर्मा , कविता रूड़ला , तिलकसिंह , आभूषण शर्मा , काजल जादो , राजेश कुमार शर्मा शर्मा , तपन अग्रवाल , द्रोपती देवी गुर्जर , डॉ अरमान राजा आदित्य , धनराज राणा , राजेश कुमार जोगी , योगेश योगी , किरोड़ी लाल योगी , हनुमान योगी , चतुरु लाल योगी , मनोज कुमार , जुगल किशोर शर्मा , उतन जाट , डॉ फ़तेहसिंह प्रजापत , बजरंग लाल गुर्जर , जसवंत कुमार बैरवा , संदीप शर्मा आदि शामिल थे । इस कार्यक्रम में 7 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ हेमंत शर्मा व्याख्याता के द्वारा किया गया । इसी बीच कार्यक्रम में तुलसीनारायण , उम्मीद सिंह , केसर सिंह नरुका , समय सिंह गुर्जर , डॉ निर्मल अमरगढिया , विनय गुप्ता , डॉ रजनीश उपाध्याय ,अनिल वैष्णव , कमलेश जोशी , बजरंग लाल गुर्जर , मोहनलाल शर्मा , दुर्गेश शर्मा , कमलराज मीना , दीपक गुप्ता , अरविंद शर्मा , अनिल एडवोकेट , राकेश गुप्ता , महेश शर्मा आदि लोग शामिल थे ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।