संयुक्त भारतीय धर्म संसद के तत्वाधान में 4 मार्च से शुरु हुई श्रीकृष्ण रथ यात्रा
नदबई।संयुक्त भारतीय धर्म संसद की ओर से मेहन्दीपुर बालजी पीठाधीश्वर नरेश जी महाराज के सानिध्य व राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन को लेकर निकाली जा रही श्रीकृष्ण रथ यात्रा का शनिवार को नदबई खेडली रोड स्थित एसआरपीजी महाविद्यालय में जयघोष व पुष्पवर्षा के बीच स्वागत किया गया। समारोह दौरान संस्था प्रबंधक अजय कटारा के नेतृत्व में श्रद्वालुओं ने माला पहनाते हुए रथ यात्रा में शामिल राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर का अभिनंदन किया।
बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति को लेकर द्वारिका धाम से 4 मार्च को श्रीकृष्ण रथ यात्रा की शुरुआत होने व पांच राज्यों में होते हुए 23 मार्च को मथुरा पहुंचने के बारे में बताया। वही, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के गठन पर चर्चा करते हुए सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए जाति-पात को नजर अंदाज कर सनातन संस्कृति को मजबूत करने को कहा। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरुक किया। समारोह में मौजूद श्रद्वालुओं ने सनातन संस्कृति के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। इस दौरान गोपाल शर्मा, पंकज शर्मा, त्रिकालदर्शी, कमलेश शर्मा, लता शर्मा सहित पूर्व पालिकाध्यक्ष जगदीश बौहरा, पार्षद हरीश कटारा, ब्राहृमण समाज अध्यक्ष लखन पाठक, मदनमोहन उपाध्याय, दुलीचंद लवानिया, प्राचार्य डॉं मृत्युंजय शर्मा, प्रधानाचार्य देवेन्द्र जैन मौजूद रहे।